इंदौर।शहर के खजराना थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री पर एक बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया. घायल महिला नेत्री ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गुरुवार रात खजराना थाना क्षेत्र के श्री राम कृष्ण बाग कॉलोनी में रहने वाली बीजेपी की महिला नेत्री पर मामूली कहासुनी को लेकर बदमाश ने उनके घर पर पहुंचकर हमला किया. इससे वह घायल हो गईं.
पहले नगर निगम कर्मियों से विवाद :खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि बीजेपी नेत्री अनीता घर के नजदीक ही नगर निगम के माध्यम से लाइट लगवा रही थीं. इसी दौरान कुलकर्णी के भट्टे का रहने वाला उज्जवल जाटव अपने चाचा भीम यादव के घर पर आया था. उज्जवल की नगर निगम के कर्मचारियों से विवाद हुआ. नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश उज्जवल वहां से भाग गया था. इसके बाद उज्जवल का चचेरा भाई कपिल घटनास्थल पर पहुंचा और बीजेपी नेत्री को घर के बाहर बुलाकर विवाद किया.