मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indigo Airline Smoke: रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग के बाद केबिन में निकला धुआं, DGCA ने मांगी रिपोर्ट-ANI - jyotiraditya scindia on spice jet emergency landing

जून-जुलाई के महीने में एक के बाद एक देश के कई एयरलाइन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इसी कड़ी में एक बड़ी जानकारी इंडिगो एयरलाइन के बारे में सामने आई है. रायपुर-इंदौर बाउंड फ्लाइट में लैंडिंग के ठीक बाद केबिन में धुंआ निकलने का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी DGCA ने दी है और इस संबंध में Indigo एयरलाइन प्रबंधन से पूरी रिपोर्ट मांगी है.

Indigo Airline Smoke News
रायपुर इंदौर इंडिगो फ्लाइट में धुआं

By

Published : Jul 6, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 7:29 PM IST

इंदौर। रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के टच डाउन के बाद केबिन में धुआं उठा. मंगलवार को हुई घटना की जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. DGCA ने इस संबंध में इंडिगो एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी हैं. मंगलवार को विमान की लैंडिंग के बाद यह घटना घटी. रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के केबिन में धुएं की जैसी ही जानकारी मिली उसके बाद सुरक्षा जांच हुई. विमानन नियामक की ओर से जानकारी सामने आई है. DGCA के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केबिन क्रू द्वारा रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट (A320Neo विमान) को टैक्सी के दौरान उसके केबिन से धुंआ निकलने की सूचना मिली थी. यह घटना कल यानि 05 जुलाई को लैंडिंग के बाद हुई. (Indigo Airline Smoke New) (airplane emergency landing indore)

भोपाल में Indigo Airlines की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें ऐसी क्या आफत आई की 140 लोगों की जान हवा में अटक गई

इंदौर से प्लेन को जाना थागोवा: इंदौर एयरपोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से इंदौर लैंड करने के बाद इसी फ्लाइट को आगे गोवा के लिए उड़ान भरना था. मगर फ्लाइट के इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करने के थोड़ी देर बाद ही फ्लाइट के केबिन से धुंआ निकला. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के साथ ही पायलट ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इसकी सूचना दी. बाद में सभी यात्रियों को इंडिगों ने प्लेन चेंज कर दूसरी फ्लाइट से गोवा भेजा. वही इंदौर में स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट प्रबंधन घटना पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहा है.

Indigo की पहले भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग: इससे पहले 22 जून को MP की राजधानी भोपाल में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था. काफी देर तक यह साफ नहीं हो पाया था कि आखिर कौन सी आफत आई की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बाद में एयरपोर्ट अथॉरेटी ने साफ किया था कि खराब मौसम की वजह से प्लेन का रुट डायवर्ट कर दिया गया. विमान संख्या 6E-6402 को इसके बाद सकुशल भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इंडिगो के इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 140 लोग सवार थे. यह विमान इंदौर बाइंड था. (Raipur Indore flight smokes detected)

SpiceJet के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग: नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने एक अप्रैल से हुई घटनाओं को लेकर विमानन कंपनी स्पाइज जेट को सुरक्षित विमान सेवा मुहैया कराने में नाकाम करार देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. स्पाइस जेट को तीन सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है. कारण बताओ नोटिस को ट्वीट करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सुरक्षा व्यवस्था में हुई छोटी सी भूल की भी जांच होगी और उसे ठीक किया जाएगा. (DGCA seeks report from Airline)

स्पाइस जेट के सर्वर पर साइबर अटैक, जबलपुर से कई Flight प्रभावित

डीजीसीए का नोटिस: DGCA ने अपने नोटिस में ऐसे कई उदाहरणों का जिक्र किया है, जब स्पाइस जेट का विमान खराब सुरक्षा मानकों के कारण गंतव्य तक उड़ान भरने के बजाय वापस लौट गया या असुरक्षित रूप से गंतव्य स्थल पर लैंड हुआ. डीजीसीए ने कहा कि खराब आंतरिक सुरक्षा और अपर्याप्त रखरखाव के कारण ऐसा हुआ. डीजीसीए ने कहा कि सितंबर 2021 के वित्तीय विश्लेषण के मुताबिक विमानन कंपनी के वेंडर कैश एंड कैरी सिस्टम से काम कर रहे हैं क्योंकि स्पाइस जेट उन्हें नियमित रूप से भुगतान नहीं कर रहा है जिससे कलपुर्जो की भारी किल्लत हो गई है. (jyotiraditya scindia on spice jet emergency landing)

Last Updated : Jul 6, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details