इंदौर।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बंद रेल यातायात के फिर से संचालन की कवायद शुरु हो चुकी है. इंदौर से अलग-अलग जगहों के लिए इस वक्त 10 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रकिया शुरु होने के बाद रेलवे अब ट्रेनों का संचालन बढ़ा सकता है.
- 3 जून से चल रही हैं कई ट्रेनें
जनसंपर्क अधिकारी (रेलवे) जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक, इंदौर के अनलॉक होने के बाद 3 जून को इंदौर से ग्वालियर के लिए ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया है. इसके अलावा इंदौर से जबलपुर के लिए भी ट्रेनें रेलवे (Indian Railways) चला रहा है और यह सभी ट्रेनें विशेष ट्रेनों के रुप में चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.