मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indian Railways/IRCTC: एमपी-यूपी के यात्री ध्यान दें, इंदौर से इन ट्रेनों का हो रहा संचालन - कोरोना संक्रमण से बंद रेल

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब लोग ट्रेनों में सफर करने लगे हैं. रेलवे ने जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस और इटारसी-जबलपुर-छुवकी-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 जून से शुरु कर दिया है.

Indian Railways
जितेंद्र कुमार जयंत

By

Published : Jun 14, 2021, 6:58 PM IST

इंदौर।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बंद रेल यातायात के फिर से संचालन की कवायद शुरु हो चुकी है. इंदौर से अलग-अलग जगहों के लिए इस वक्त 10 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रकिया शुरु होने के बाद रेलवे अब ट्रेनों का संचालन बढ़ा सकता है.

जितेंद्र कुमार जयंत
  • 3 जून से चल रही हैं कई ट्रेनें

जनसंपर्क अधिकारी (रेलवे) जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक, इंदौर के अनलॉक होने के बाद 3 जून को इंदौर से ग्वालियर के लिए ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया है. इसके अलावा इंदौर से जबलपुर के लिए भी ट्रेनें रेलवे (Indian Railways) चला रहा है और यह सभी ट्रेनें विशेष ट्रेनों के रुप में चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान केवल 5-10% लोग ही रेल में यात्रा कर रहे थे, इस कारण रेलवे ने सभी ट्रेनों को बंद किया था. आगे जिस ट्रेन की डिमांड बढ़ेगी उसे तत्काल प्रभाव से चलाया जाएगा. लोगों में अभी भी भय है. वह ट्रेनों में यात्रा कम कर रहे हैं.

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत

  • इन ट्रेनों का हुआ संचालन

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब लोग ट्रेनों में सफर करने लगे हैं. रेलवे ने जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस और इटारसी-जबलपुर-छुवकी-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 जून से शुरु कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details