हैदराबाद।रेलवे एसी ट्रेन (AC Train) का सफर सस्ता करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक अब रेलवे एसी3 इकोनॉमी क्लास (AC3 Economy Class) कोचों में सामान्य एसी3 टियर कोच की तुलना में सफर 8 फीसदी तक सस्ता होगा. भारतीय रेल ने नए एसी3 इकोनॉमी क्लास का किराया तय कर दिया है.
स्लीपर क्लास के कोच होंगे कम
एसी3 इकोनॉमी क्लास कोचों में कुछ खास सुविधाएं रखी गई हैं. इसके लिए ट्रेनों से स्लीपर क्लास के कोच कम किए जाएंगे. भविष्य में गरीब रथ ट्रेनों में भी एसी-3 इकॉनोमी कोच ही इस्तेमाल किए जाएंगे. इसका मकसद स्लीपर क्लास के यात्रियों को कम किराए में एसी क्लास में सफर का मौका देना है.
800 एसी-3 इकॉनोमी कोच तैयार करेगा रेलवे
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में एसी3 इकॉनोमी क्लास के 50 कोच तैयार किए गए हैं. ये कोच देशभर में अलग-अलग रेलवे जोन को भेजे जाऐंगे. रेलवे इस साल एसी-3 इकॉनोमी के 800 कोच तैयार करेगा. इनमें 300 कोच इंटिग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, 285 कोच मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली और 177 रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में तैयार किए जाएंगे.