मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों के द्वारा की गई धोखाधड़ी से किसान परेशान, न्याय के लिए हड़ताल पर बैठे - न्याय के लिए हड़ताल

इंदौर में लक्ष्मी माई मंडी में भारतीय किसान यूनियन के किसान हड़ताल पर बैठ गए हैं, जिनका आरोप है कि मंडी व्यापारी मानिक चंद खंडेलवाल ने किसानों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है.

न्याय के लिए हड़ताल पर बैठे किसान

By

Published : Sep 17, 2019, 9:41 AM IST

इंदौर। जिले के लक्ष्मी माई मंडी छोटा बांगड़दा में भारतीय किसान यूनियन के किसान हड़ताल पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि मंडी के व्यापारी मानिक चंद खंडेलवाल ने उनके साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है.

व्यापारियों के द्वारा की गई धोखाधड़ी से किसान परेशान


वहीं किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 200 किसानों के साथ राधेश्याम ट्रेडर्स कंपनी ने 2 से 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है और साथ ही 6 महीने पहले फर्म ने उन्हें फसलों के एवज में चेक वितरित किए थे जो बाउंस हो गए हैं.


बता दें कि किसान पिछले 6 महीने से मंत्री जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, लेकिन किसी ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया. जिसके बाद वे अब मंडी बंद कर हड़ताल पर बैठ गए हैं. जिनकी सुरक्षा पर नजर रखते हुए भारी पुलिस बल भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details