इंदौर।24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होना है. मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है. इस क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है. इसको लेकर पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था तैयार कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ.
भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर तैयारी तेज:24 जनवरी को होने वाली क्रिकेट मैच के लिए पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है. पुलिस ने इसके लिए एमपीसीए अधिकारियों के साथ बैठक की. सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं एमपीसीए के अधिकारियों को टिकट की कालाबाजारी ना हो और सुगमता से मैच हो इसके लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार किया है. एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि अगर कोई टिकट की कालाबाजारी करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मैच की सुरक्षा के लिए कई जवान के साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखने का प्लान पुलिस के द्वारा बनाया गया है.