- भारत ने कीवियों के खिलाफ क्लीन स्वीप किया
- भारत ने तीसरा वनडे जीता
- भारत ने न्यूजीलैंड से तीसरा वनडे 90 रनों से जीता
IND vs NZ LIVE Score: कीवियों के खिलाफ भारत ने किया क्लीन स्वीप, तीसरा वनडे 90 रन से जीता - Shubhman Gill 6th half century
20:58 January 24
भारत ने तीसरा वनडे जीता
19:37 January 24
न्यूजीलैंड के लिए टॉस जीत बॉलिंग का फैसला पड़ रहा भारी, देखें कैसे (NZ Score - 269/7)
- न्यूजीलैंड के बैट्समैन ग्लेन फिलिप्स पवेलियन लौटे, महज 5 रन बनाकर आउट
- शार्दुल ठाकुर का कीवियों पर कोहराम, 2 गेंद पर लिए 2 विकेट
- न्यूजीलैंड का तीसरी विकेट गिरा, डेरिल मिशेल 24 रन बना आउट, जीत के लिए चाहिए 202 रन
- न्यूजीलैंड की मैच में वापसी बेहद मुश्किल दिख रही है. शुरुआती झटके के बाद विकेटों का पतन कीवियों ने भले ही रोके रखा मगर रन रेट नहीं बढ़ा पा रहे.
- न्यूजीलैंड लड़खड़ाते हुए मगर 28 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बना चुकी है.
- जीत के लिए अभी भी 202 रनों की जरुरत है.
- न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉन्वे ने ODI का अपना तीसरा शतक ठोका.
17:59 January 24
IND vs NZ: LIVE Score NZ (106/2)
- कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को दिया दूसरा झटका, हेनरी निकोलस LBW आउट
- हेनरी 42 रन बनाकर दमदारी के साथ खेल रहे थे और न्यूजीलैंड का स्कोर 106 तक पहुंचाया.
- हार्दिक पंड्या ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई और फिन एलेन को सीधा बोल्ड आउट किया.
- पहले ओवर की शुरुआत के साथ ही दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के बैट्समैन क्लीन बोल्ड हो गए. बिना खाता खोले पवैलियन लौटे.
- न्यूजीलैंड के 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बने हैं.
17:42 January 24
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया
इंदौर ODI में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने पहाड़ जैसा स्कोर जीत के लिए रखा है. भारत ने 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए और इसके जवाब में अब न्यूजीलैंड को काफी तेज गति से खेलना होगा. इधर इतिहास में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने क्राइस्टचर्च में साल 2009 में 8 मार्च को खेले गए एक दिवसीय मैच में 4 विकेट के नुसकान पर 392 रन बनाए थे.
कैप्टन रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ भारत के तूफानी बल्लेबाज माने जाने वाले हार्दिक पंड्या ने आज शानदार खेल का मुजाहिरा पेश किया. जहां कप्तान रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाकर शतकीय पारी खेली वहीं शुभमन ने भी धुंआधार बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 बॉल्स पर 112 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने टीम को उस समय संहाला जब मीडिल ऑर्डर ध्वस्त हो रहा था. 38 गेंद पर हार्दिक ने 54 रनों तूफानी पारी खेली और अपने कैरियर का 9वां अर्ध शतक मारा.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज भले ही हार्दिक, रोहित और शुभमन को पार ना पा सके लेकिन बाकि भारतीय खिलाडियों को बेहद सस्ते में निपटा दिया. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी बेदम नजर आए. जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर 3-3 विकेट लेकर भारत को दबाव में लेकर आए.
16:31 January 24
IND vs NZ: LIVE Score (385/9) भारत ने न्यूजीलैंड के आगे 386 रनों का पहाड़ जैसा टार्गेट रखा
- Kuldeep Yadav: 3 (Out)
- Umran Mallik : 2 (Not Out)
- Hardik Pandya: 54 (Out)- Half Century
- Shardul Thakur: 25 (Out)
- Washington Sundar: 9 (Out)
- Surya Kumar Yadav: 14 (Out)
- Virat Kholi: 36 (Out)
- Ishan Kishan: 17 (Out)
- Shubhman Gill: 112 (Out) - Century
- Rohit Sharma: 101 (Out) - Century
15:48 January 24
टीम इंडिया के मिडिल आर्डर के खिलाड़ियों का निराशजनक प्रदर्शन, धड़ाधड़ विकेट गिरा
टीम इंडिया के आधे खिलाड़ी 310 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके हैं. हालांकि स्कोर काफी बेहतर हैं. मगर ना तो विराट कोहली चले, ना ही सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी फेल ही नजर आए. सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार खेल खेला और दोनों ने शतक ठोका. हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर कोशिश कर रहे हैं भारत को और रन बनाकर मजबूत स्थिति में लाने की.
14:40 January 24
भारत के सलामी बल्लेबाजों ने जड़ा शतक और कर दी कीवियों की हवा खराब
- भारत के धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकमार यादव का आज दिन खराब था. वो महज 14 रन ही बना सके और आउट हो गए. डफी ने उन्हे कैच आउट कराया.
- टीम इंडिया की रनों के मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली आज नहीं चले और महज 36 रन ही बनाकर पवैलियन लौ़ट गए. जैकब डफी ने उनका विकेट झटका. ईशान किशन भी महज 17 रन ही बना सके और रन आउट हो गए.
- भारत के धुरंधर खिलाड़ी शुभमन गिल ने 112 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ 212 रनों की साझेदारी में टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई. अपने कैरियर का 4th सेंचुरी मारने के बाद वो आउट हुए. शुभमन का विकेट ब्लेयर टेकनर ने लिया. कैप्टन रोहित शर्मा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए अपने कैरियर का 30वां ODI सेंचुरी मारी और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित शर्मा ने शुभमन और रोहित ने 157 गेंदों में 212 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है.
- भारत के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने 3 साल के बाद शतक मारकर जोरदार वापसी की है. रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होने ODI में शतकों के 30 शतक मारे हैं. यह रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी है.
- अब ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग जैसे महान क्रिकेटर के बराबर आकर खड़े हुए रोहित शर्मा, 30-30 शतकों की बराबरी की.
14:25 January 24
भारत की दमदार शुरुआत, शुभमन गिल की 6th हाफ सेंचुरी, रोहित शर्मा ने मचाया धमाल
भारत इंदौर ODI में बड़े स्कोर की ओर बढ़ गया है. मैच जारी है और सलामी बल्लेबाजों ने कीवियों को परेशानी में डाल दिया है. भारत के दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक तुफानी रफ्तार में पूरा किया और टीम को मजबूत बढ़ते दिलाई. 150 रनों की साझेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पूरी कर ली है. रोहित शर्मा के कैरियर का यह 49th हाफ सेंचुरी है तो वहीं शुभमन गिल का यह 6th हाफ सेंचुरी है.
14:07 January 24
भारत के सामने क्रिकेट के 2 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम होने का मौका
भारत के लिए आज का मैच अहम, अगर टीम के खाते में यह मैच आता है तो टीम इंडिया दुनिया की वनडे (ODI) में नंबर एक टीम बन जाएगी. फिलहाल भारत दुनिया में T20 की नंबर एक टीम है. यह तीसरा मौका होगा जब भारत न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप करते हुए तीसरी दफे जीत दर्ज करेगी.
13:26 January 24
देखें भारत का प्लेइंग 11, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर 9 ओवर में 65 रन बनाए
रोहित शर्मा ने भारत के लिए ओपनर के रुप में 10 साल पूरे कर लिए हैं. भारत ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन बनाए
13:21 January 24
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया
12:40 January 24
भारत-न्यूजीलैंड की टीमों में टक्कर बस थोड़ी देर में, इन चीजों को स्टेडियम में ले जानें से बचें
IND Vs NZ Weather Forecast:इंदौर का मौसम काफी खुशगवार बना हुआ है. अभी का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है और जब मैच दोपहर में शुरु होगा उस समय अधिकतम टेंपरेचर 25-27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम में शाम होते होते ठंडक घुल जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड ODI दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगामैच में खिली धूप रहेगी. इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को देखने जाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल. स्टेडियम में गुटका के साथ ही किसी भी किस्म का पाउच या फिर सिक्के और कड़ा, डंडा ले जाना मना है. लिहाजा इसे अपने साथ बिल्कुल भी कैरी ना करें.
IND Vs NZ Pitch Report: इंदौर का स्टेडियम जिसका नाम होलकर स्टेडियम है वहां की पिच काफी उछाल के लिए मशहूर है और तेज भी है लिहाजा यहां पर बैट्समैन की जगह बॉलर्स को काफी मदद मिलती है और गेंद स्विंग करती है. तेज गेंदबाजों यहां विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. इंडियन टीम के बैट्समैन हालांकि यहां काफी अच्छा खेलते हैं क्योंकि यह होम ग्राउंड है और टीम इंडिया को यहां शिकस्त देना मुश्किल है. इंदौर की पिच पर इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 418 रनों का रहा है. यह भी महज 5 विकेट के नुकसान पर. इस मैदान पर पहले खेलने वाली टीम को काफी मदद मिलती है और जीत का प्रतिशत बढ़ जाता है. 5 ODI में से 1st बैटिंग करने वाली टीम अब तक 3 मैच जीत चुकी है. माना जा रहा है कि आंकड़े भारत के पक्ष में हैं. इंडिया-न्यूजीलैंड मैच में भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका है.
11:49 January 24
ये खिलाड़ी उतरेंगे मैदान पर
भारत की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के काप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) हैं. आइए जानते हैं आज कौन-कौन से खिलाड़ी उतरेंगे मैदान पर.
भारत के खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन एलेन, हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन.
10:04 January 24
आज इंदौर के पिच पर खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
इंदौर।देश का दिल कहे जाने वाले 'मध्यप्रदेश' के इंदौर में आज इंडिया-न्यूजीलैंड का वन डे मैच खेला जाना है, बता दें कि यह मैच होल्कर स्टेडियम में होगा. मैच से पहले इंदौर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं, साथ ही दोनों ही टामें पिच पर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा अगर आज मैच में भारत जीत जाता है तो न्यूजीलैंड का सीरीज से सफाया हो जाएगा.
भारत के लिए लकी है इंदौर की पिच:बता दें कि इंदौर में टीम इंडिया छठी बार वनडे मैच खेलेगी, इससे पहले 2006 में भारत ने इंग्लैंड पर 7 विकेट से मैच जीता था, इसके बाद 2008 में भारत ने एक बार फिर इंग्लैंड को 54 रन से हराया था. साल 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज पर 153 रन से जीता हासिल की थी, साथ ही 2015 में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराया था. आखिर बार साल 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में ही 5 विकेट से हराकर धूल चटाई थी. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इंदौर टीम इंडिया के लिए हमेशा से ही भाग्यशाली रहा है, क्योंकि टीम इंडिया यहां आज तक एक भी मैच नहीं हारी है.