मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IND V/S AUS Indore Test: आज से भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच, इंडिया ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी - इंदौर होलकर स्टेडियम में घंटी बजाकर मैच शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज से होने जा रही है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में घंटी बजाकर मैच शुरू किया जाएगा. इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ली है.

india australia third test match
भारत ऑस्ट्रेलिया बजट

By

Published : Mar 1, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 9:40 AM IST

इंदौर। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 मार्च से होने जा रही है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में 5 दिनों तक दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक दूसरे के आमने सामने होगी. मैच की शुरुआत दोनों टीमों द्वारा घंटी बजाकर की जाएगी. हर दिन खेल शुरू होने से 5 मिनट पहले खेलों से जुड़ी हस्तियां घंटी बजाकर गेम शुरू होने का संकेत देंगी.

घंटी बजाकर होगी मैच की शुरुआत: बीसीसीआई द्वारा एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले मैच को होलकर स्टेडियम में चेक किया था. जिसकी शुरुआत 1 मार्च से हो रही है, जो 5 मार्च तक चलेगा. दोनों टीमें फिलहाल इंदौर पहुंच चुकी हैं. जिनकी बीते 2 दिनों से प्रैक्टिस भी हो रही है. 1 मार्च को तीसरे टेस्ट की शुरुआत इंदौर के होलकर स्टेडियम में घंटी बजा कर की जाएगी. यह पहला मौका है जब लॉट्स लंदन और ईडन गार्डन कोलकाता में घंटी बजाकर शुरू करने की परंपरा की शुरुआत इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने जा रही है.

सीके नायडू प्रतिमा का होगा अनावरण: अब इंदौर में हर दिन खेल शुरू होने से 5 मिनट पहले खेलों से जुड़ी हस्तियां घंटी बजाकर खेल शुरू होने का संकेत भी देंगी. टेस्ट मैच शुरू होने के पूर्व इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान समेत एमपीसीए के पदाधिकारी संजय जगदाले और रिचर्ड होलकर की उपस्थिति में पहले टेस्ट कप्तान स्वर्गीय सी के नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. होलकर स्टेडियम प्रशासन के मुताबिक इस प्रतिमा को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रस्तावित म्यूजियम में भी रखा जाएगा. यह समारोह मैच का टॉस जीतने के बाद होगा.

खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

हस्तियों ने लिया एमपी का आनंद: बता दें मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जहां सबसे पहले केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. वहीं दूसरे दिन क्रिकेटर अक्षर पटेल भी पत्नी मेहा संग महाकाल के दर पर पहुंचे. तो वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने 56 पहुंचकर मशहूर इंदौर पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया. इसके अलावा अभिनेत्री व किंग कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंदौर पोहा और जलेबी का अपने सोशल मीडिया अकांउट पर जिक्र किया.

Last Updated : Mar 1, 2023, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details