इंदौर। अब तक इंसान को हथकड़ी पहने आपने भी देखा होगा, लेकिन इंदौर शहर में जीआरपी ने एक ऑटो को हथकड़ी से जकड़ दिया है. ज्यादातर आरोपियों को हथकड़ी पुलिस तब लगाती है, जब उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाती है या थाने से कोर्ट पेशी के लिए ले जाती है या फिर कोर्ट से जेल तक ले जाने के लिए हथकड़ी लगाती है ताकि आरोपी भाग न सके.
आरोपी को सलाखों के पीछे कैद करने के बाद हथकड़ी खोल दी जाती है, लेकिन इस ऑटो को पुलिस ने एक बार जो हथकड़ी लगाई, फिर खोलने का नाम नहीं ले रही है, यही वजह है कि इंसान को लगाई जाने वाली हथकड़ी जब ऑटो को लगा दी गई तो इसकी चर्चा होना लाजिमी है. अब इस ऑटो से हथकड़ी की कड़ी कब खुलती है, इसका पता नहीं है.