इंदौर।शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता रहा है. ऐसे में इंदौर के तीन थानों में महिला संबंधी अपराध के मामले सामने आए. पुलिस तीनों ही मामलों में काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
दरअसल, पहला मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां एक पीड़िता ने बताया कि वह अपनी कार से पालदा नाके की ओर जा रही थी. इस दौरान अशोक सांवले ने महिला की कार को रोका. आरोपी उसे कार से उतारकर अश्लील हरकतें करने लगा. उसने महिला की कार के कांच भी फोड़ दिए. पीड़िता जैसे-तैसे वहां से बचकर निकली. फिलहाल, महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
युवती को परेशान करने वाले पर मामला दर्ज
वहीं, दूसरी घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली युवती (22) के साथ इलाके के ही रहने वाले अजय ने अश्लील हरकतें की. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, आरोपी अजय उसके घर के आस-पास ही रहता है. जब भी वह कॉलोनी में किसी काम से निकलती है, तो वह उसका पीछा करता है और भद्दे कमेंट करता है. कई बार आरोपी को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन युवक नहीं माना. हद तो तब हो गई जब पीड़िता घर से बाहर निकली, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
टक्कर मार अश्लील हरकत की
वहीं, तीसरी घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां तात्या सरवटे नगर की ओर जा रही दो बहनों की गाड़ी को बसंत गहलोत ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद आरोपी ने दोनों बहनों के साथ अश्लील हरकत की. साथ ही दोनों बहनों का आरोपी ने वीडियो भी बना लिया. फिलहाल, दोनों बहनों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीन थाना क्षेत्रों में महिलाओं साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज - bhawarkuan police station
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला संबंधी अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे है. ऐसे में इंदौर के तीन अलग-अलग थानों में महिला संबंधी अपराध के मामले सामने आए. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
![तीन थाना क्षेत्रों में महिलाओं साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज भंवरकुआं थाना क्षेत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11272725-849-11272725-1617525364247.jpg)
भंवरकुआं थाना क्षेत्र
दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पुलिस भी महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने में जुटी है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.