इंदौर। जिले में लगातार बढ़ते हुए डेंगू मरीज के बावजूद भी नगर निगम के पास ऐसे संसाधन नहीं है जिसकी मदद से आम जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके . बारिश के पहले से ही शहर में बढ़ते मच्छरों के निराकरण के लिए मांग की जा रही थी , जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को कम किया जा सके पर अभी तक नगर निगम का ध्यान इस समस्या की तरफ नहीं गया.बता दें कि जिले में पिछले कुछ सालों से स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था, जिसके बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , लेकिन नगर निगम का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जा रहा है .
शहर में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, रोकथाम पर निगम नहीं दे रहा ध्यान - डेंगू
इंदौर में बढ़ते मच्छरों की संख्या से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , जिस पर नगर निगम जल्द ही फोग मशीन शहर में तैनात करने की बात कर रहा है.
दरअसल शहर में लगातार फोग मशीनों से धुंआ करके मच्छरों पर नियंत्रण किया जाता था पर इस बार अभी तक निगम ने इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है. वहीं निगम के पास उपल्बध मशीनों को शहर के अलग-अलग जोन में लगाने की बात निगम कर रहा है.
गौरतलब है कि बारिश को निकले आधा समय बीत जाने की वजह से जगह-जगह हो रहे जलभराव के कारण मच्छरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, ऐसे में ये सवाल सामने आता है कि जलभराव से पैदा हो रहे मच्छरों पर निगम कैसे नियंत्रण करेगा.
वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फोग मशीन को शहर में तैनात किया जाएगा, जिससे मच्छरों की बढ़ती संख्या में कमी आएगी.