मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: आयकर अधिकारी ने किया सांप का रेस्क्यू, इलाज के बाद सुरक्षित जगह छोड़ा - जान बचाई

शहर के नौलखा क्षेत्र स्थित बिरला स्कूल में लगभग 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप दिखाई दिया. सांप को पकड़ने के लिए आयकर अधिकारी शेर सिंह गीन्नारे मौके पर पहुंचे. उन्होंने सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जगह छोड़ दिया.

आयकर अधिकारी ने किया सांप का रेस्क्यू

By

Published : Jun 1, 2019, 10:41 PM IST

इंदौर। शहर के नौलखा क्षेत्र स्थित बिरला स्कूल में लगभग 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप दिखाई दिया. अचानक निकले सांप के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सांप को पकड़ने के लिए आयकर अधिकारी शेर सिंह गीन्नारे मौके पर पहुंचे. उन्होंने सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जगह छोड़ दिया.

आयकर अधिकारी ने किया सांप का रेस्क्यू

बिरला स्कूल में सांप निकलने की सूचना मिलने पर आयकर अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे तत्काल पहुंचे. स्कूल पहुंचने के बाद उन्होंने कड़ी मशक्कत कर सांप को सुरक्षित पकड़ा. सांप को पकड़ने के बाद उसकी हालत देखकर उन्होंने आसपास पता लगाया तो पता चला कि सांप पर कुछ लोगों ने कीटनाशक का छिड़काव किया था जिसके प्रभाव से सांप की हालत बिगड़ रही थी.
गिन्नारे ने सर्प विशेषज्ञ की राय ली और सांप का इलाज शुरू किया और बहुत देर तक सांप का जहर मुक्त करने के प्रयास किए. उसे एक पानी से भरे टीन में उतार दिया. बताया जा रहा है कि सांप के ऊपर किए गए कीटनाशक छिड़काव से बचाने के लिए उसे ठंडे पानी में रखा गया.
आयकर विभाग में उच्च वर्ग के अधिकारियों में शुमार शेर सिंह गिन्नारे ने बताया कि वन्य जीवों को बचाना मेरा शौक है. इसका पद से कोई महत्व नहीं है. इसलिए समय निकालकर ये काम कर लेता हूं. उन्होंने बताया कि लगभग दस सालों से सांपों के रेस्क्यू करने का काम कर रहा हूं और अब तक करीब 12-13 सौ सांपों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details