इंदौर। इंदौर में गुजरात के कुछ व्यापारियों ने नकली बीज पहुंचा दिया. जब इसकी जानकारी कृषि विभाग को लगी तो विभाग ने पूरे मामले की जानकारी रावजी बाजार पुलिस को दी. रावजी बाजार पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कपास का अमानक बीज :पुलिस ने बताया कि गुजरात से मध्यप्रदेश के किसानों के लिए कपास का अमानक बीज आया. इसे कृषि विभाग ने पकड़ लिया. इस मामले में रावजी बाजार थाने में केस दर्ज करवाया गया है. गुजरात के भरत भाई पटेल और अन्य के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है. आरोप है कि आने वाले दिनों में कपास के सीजन की बुवाई के लिए गुजरात से कपास का बीज इंदौर के लिए भेजा गया, उसका लाइसेंस नहीं है.