इंदौर। रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्नेह नगर में बड़ा हादसा हो गया. रामनवमी के हवन के दौरान बावड़ी की छत धंसने से उसमें 55 से ज्यादा श्रद्धालु गिर गए. घटना में 35 लोगों की मौत हो गई है. जिसे बावड़ी से बाहर निकाला गया है. जबकि 19 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बचा लिया गया है. घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर SDRF की टीम समेत समेत पूरा प्रशासनिक तंत्र मौजूद है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश जारी हो गए हैं. शेष बचे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. सीएम शिवराज ने हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को पांच-पांच का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी.
कैसे हुआ हादसा:आज सुबह स्नेह नगर के बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी के हवन के दौरान बड़ी तादाद में लोग मंदिर में पहुंचे. इनमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की थी. मंदिर के अंदर प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग होने के कारण प्रांगण में ही बनी बावड़ी की छत पर लोग हवन करने पहुंच गए. अचानक बावड़ी की छत जो काफी पुरानी थी और भीड़ का दबाव सहन नहीं कर सकी, तेज आवाज के साथ धंस गई. जैसे ही बावड़ी की छत गिरी बड़ी संख्या में लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में समा गए. बावड़ी के ऊपर लोहे का शेड और लोहे की रेलिंग होने के कारण कई लोग कुएं में ही फंस कर रह गए. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कुएं से 35 लोगों के शव को बाहर निकाला लिया है. इसमें महिलाएं, पुरुष समेत बच्चे शामिल हैं. गुरुवार से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक 19 लोगों को बावड़ी से घायल हालत में निकाला गया है और उन्हे एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया है. इनकी से अधिकांश लोगों की हालत सामान्य है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया दुख:इस घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से मैं बेहद आहत हूं. सीएम शिवराज से बात कर घटना से संबंधित जानकारी ली है. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य तेजी से कर रही है मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है. मंदिर में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे. इंदौर के मंदिर हादसे के बाद CM शिवराज सिंह चौहान स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होने कलेक्टर, कमिश्नर समेत आला अधिकारियों को फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए.
इस खबर से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 5 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, रेस्क्यू जारी |