मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Mishap: इंदौर में हादसे वाली रामनवमी, 40 फीट गहरी बावड़ी में गिरकर 35 लोगों की मौत - रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हुआ. मंदिर प्रांगण में बनी 40 फीट गहरी बावड़ी की छत पर लोग हवन कर रहे थे. इस दौरान बावड़ी की छत धंस गई और उसमें दर्जनों लोग समा गए. घटना में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है, इसमें महिलाओं और पुरुषों समेत बच्चों के भी शव को बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, कई लोगों के भीतर फंसे होने की आशंका है.

incident in Indore temple
इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा

By

Published : Mar 30, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 8:08 AM IST

इंदौर। रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्नेह नगर में बड़ा हादसा हो गया. रामनवमी के हवन के दौरान बावड़ी की छत धंसने से उसमें 55 से ज्यादा श्रद्धालु गिर गए. घटना में 35 लोगों की मौत हो गई है. जिसे बावड़ी से बाहर निकाला गया है. जबकि 19 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बचा लिया गया है. घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर SDRF की टीम समेत समेत पूरा प्रशासनिक तंत्र मौजूद है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश जारी हो गए हैं. शेष बचे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. सीएम शिवराज ने हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को पांच-पांच का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

कैसे हुआ हादसा:आज सुबह स्नेह नगर के बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी के हवन के दौरान बड़ी तादाद में लोग मंदिर में पहुंचे. इनमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की थी. मंदिर के अंदर प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग होने के कारण प्रांगण में ही बनी बावड़ी की छत पर लोग हवन करने पहुंच गए. अचानक बावड़ी की छत जो काफी पुरानी थी और भीड़ का दबाव सहन नहीं कर सकी, तेज आवाज के साथ धंस गई. जैसे ही बावड़ी की छत गिरी बड़ी संख्या में लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में समा गए. बावड़ी के ऊपर लोहे का शेड और लोहे की रेलिंग होने के कारण कई लोग कुएं में ही फंस कर रह गए. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कुएं से 35 लोगों के शव को बाहर निकाला लिया है. इसमें महिलाएं, पुरुष समेत बच्चे शामिल हैं. गुरुवार से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक 19 लोगों को बावड़ी से घायल हालत में निकाला गया है और उन्हे एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया है. इनकी से अधिकांश लोगों की हालत सामान्य है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया दुख:इस घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से मैं बेहद आहत हूं. सीएम शिवराज से बात कर घटना से संबंधित जानकारी ली है. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य तेजी से कर रही है मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है. मंदिर में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे. इंदौर के मंदिर हादसे के बाद CM शिवराज सिंह चौहान स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होने कलेक्टर, कमिश्नर समेत आला अधिकारियों को फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए.

इस खबर से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 5 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, रेस्क्यू जारी

Bhind Explosion in Cylinder: कन्या भोज का खाना बनाते वक्त सिलेंडर में विस्फोट, 4 झुलसे

Khargone News: पिकनिक मनाने गये पिता-पुत्र की डूबने से मौत

19 लोगों को किया गया रेस्क्यू: मामले में इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा के मुताबिक 19 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया है. बावड़ी 40 फीट गहरी थी. जिसमें पानी भरा हुआ है, लिहाजा अन्य लोग की खोजबीन के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ले रहे हैं. वहीं इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. घटना के पीछे जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया मंदिर में सुबह हवन और पूजन के दौरान बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे जो इस दुर्घटना का शिकार हुए. 40 फीट गहरी बावड़ी के आसपास मजबूत सुरक्षा दीवार भी नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. हालांकि बावड़ी के अंदर सीढ़ियां होने के कारण लोग डूबने से बच गए. इधर घटनास्थल पर घायल लोगों के परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों का जमघट हैं. मौके पर नगर निगम एसडीआरएफ के अलावा पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद हैं. वहीं बावड़ी से निकाले जा रहे घायलों को एंबुलेंस के जरिए MY अस्पताल के साथ अन्य निजी अस्पताल उपचार के लिए भेजा जा रहा है.

बावड़ी के फ्रेम पर भी बैठकर हो रही थी पूजा:लोहे के जिस फ्रेम से बावड़ी को ढका गया था मंदिर में श्रद्धालु उस पर भी बैठकर पूजा पाठ कर रहे थे. वजन बढ़ने के बाद फ्रेम श्रद्धालुओं के साथ ही बावड़ी में धंस गया. DIG मनीष कपूरिया के मुताबिक बावड़ी करीब 60 साल पुरानी है और इसके अंदर अभी लोग फंसे हैं, साथ ही लोहे के सरिए भी हैं लिहाजा बेदह सावधानी से लोगों को निकाला जा रहा है.

चार मृतकों की आंखे डोनेट: जानकारी के मुताबिक घटना में जिन लोगों की मौत हुई. उनमें से चार लोगों के परिजनों ने उनकी आंखों को डोनेट किया है. भारती कुकरेजा, इंदर कुमार सहित अन्य दो लोगों के परिजनों ने आंखे डोनेट की है.

बेलेश्वर मंदिर हादसा मृतकों की जानकारी

  1. लक्ष्मी पति रतीलाल पटेल उम्र 70 पता 56 पटेल नगर.
  2. इंद्रकुमार पिता थामावदास हरवानी उम्र 53, पता 345 साधु वासवानी नगर.
  3. भारती कुकरेजा पति परमानंद कुकरेजा 58 वर्ष, सीटू साधु वासवानी नगर.
  4. जयवंती पति परमानंद खूबचंदानी उम्र 84, ए स्नेह नगर.
  5. दक्षा पटेल पति लक्ष्मीकांत पटेल उम्र 60, पटेल नगर.
  6. मधु पति राजेश भम्मानी उम्र 48, पता 41 सर्वोदय नगर.
  7. मनीषा मोटवानी पति अकाश मोटवानी, पता 359 c साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी परिजन ससुर महेश मोटवानी.
  8. गंगा पटेल पति गगन दास पता 58 पटेल नगर परिजन कमलेश पटेल.
  9. कनक पटेल 32 वर्ष (महिला).
  10. पुष्पा पटेल (महिला) 49 वर्ष पटेल नगर.
  11. भूमिका ख़ानचन्दानी, 31 साल पटेल नगर.
Last Updated : Mar 31, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details