मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण, जानिए क्या है खास ?

इंदौर में 237 करोड़ रुपये में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया. इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के अलावा मालवा निमाड़ अंचल के अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों का न्यूनतम दरों पर इलाज होगा.

INDORE
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

By

Published : Aug 28, 2020, 3:52 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मेंकेंद्र सरकार और राज्य शासन के आर्थिक सहयोग से निर्मित 237 करोड़ रुपये के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया. इंदौर के इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के अलावा मालवा निमाड़ अंचल के अन्य गंभीर बीमारियों के सामान्य मरीजों का भी न्यूनतम दरों पर इलाज संभव हो सकेगा.

तुलसी सिलावट का बयान

दरअसल प्रदेश के 6 जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार किए गए हैं. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रयासों की बदौलत आखिरकार कोरोना काल में 402 बिस्तरों का ये अस्पताल बनकर तैयार है. सीएम शिवराज सिंह द्वारा अस्पताल के लोकार्पण के बाद इसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोएनोलोजी, प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा रहेगी.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
बता दे कि, केंद्र सरकार द्वारा गरीब एवं मध्यम वर्गीय तबके के लोगों को उच्चतम गुणवत्ता का उपचार उपलब्ध कराने के लिए इस अस्पताल की स्थापना की गई है. इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी संसाधनों का लाभ जन-जन तक पहुंचाना और आपातकालीन उपचारों को जनता की पहुंच में लाने का प्रयास किया गया है. इस अस्पताल का लाभ इंदौर संभाग ही नहीं बल्कि उज्जैन संभाग के 15 जिलों में रहने वाले गरीब लोगों के अलावा महाराष्ट्र गुजरात और राजस्थान से निकट होने की वजह से सीमावर्ती इलाकों की जनता को भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details