इंदौर। शहर की गौरवशाली परम्परा का अंग रहा अनंत चतुर्दशी चल समारोह का आगाज भव्य तरीके से हुआ. देर शाम भगवान खजराना गणेश का पूजन कर झांकियों की शुरुआत हुई, उसके बाद एक के बाद एक 28 से अधिक झांकी शहर की सड़कों से निकाली गईं. जिन्हें देखने के लिए इंदौर के रहवासी बड़ी संख्या में पहुचे.
इंदौर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी थीम पर झांकियों का निर्माण किया, वहीं कचरा मुक्त इंदौर की झलक भी इस दौरान देखने को मिली. इंदौर विकास प्राधिकरण झांकी लेकर निकला इसमें विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट थे, जिसमें शहर में बने फ्लाय ओवर की प्रतिकृति थी. इंदौर की बंद हुई मिल के मजदूरों ने भी झांकियों का निमार्ण किया. होप मिल, राजकुमार मिल, मालवा मिल सहित कई संस्थाओं ने भी झांकियों का निमार्ण किया. इन झांकियों के साथ 100 से अधिक आखाड़े भी शहर में करतब करते हुए दिखे.