इंदौर।शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दंपत्ति ने एक महिला को झांसे में लेकर सिलाई कारखाना खुलवाने की बात कही और 13 लाख 50 रुपये ठग लिए. बंटी और बबली के खिलाफ और भी शिकायतें पुलिस को मिली है. पुलिस ने ठग दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
- साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि फरियादी पूजा जैन तिरुपति अपार्टमेंट मालगंज में रहती है. फरियादी की शिकायत पर आरोपी बसंत नटराजन और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल फरियादी और आरोपी के बीच एक जिम में दोस्ती हुई थी. आरोपियों ने फरियादी महिला को झांसा दिया कि सिलाई का कारखाना मिलकर खोल लेते हैं. उसमें बड़ा मुनाफा होगा. कारखाना खोलने के नाम पर उन्होंने मशीनें मंगवाने का कोटेशन मंगवाया और फरियादी पूजा से एक बार एक लाख और दूसरी बार में साढ़े 12 लाख रुपए ले लिए.