इंदौर। 150 करोड रुपए धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पिछले दिनों आरोपियों की संपत्ति कुर्की को लेकर एक आदेश जारी हुआ था. उसी के चलते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 235000 नगद, 3 मोबाइल व एक लैपटॉप भी जब्त किया है. इस मामले में उसके पिता उसके एक अन्य भाई की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दो सौ मामले कोर्ट में चल रहे हैं :डेढ़ सौ करोड रुपए की धोखाधड़ी में फरार मुलजिम पिता-पुत्र को पुलिस ने फरार घोषित करवाने की कोशिश की तो लड़का पेश हो गया. दोनों पर चेक बाउंस व अन्य करीब पौने दो सौ मामले कोर्ट में चल रहे हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने रोहन प्रमोद सेठी निवासी गुलमोहर कॉलोनी को गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच के अनुसार वह वकील से मिलने आ रहा था. राजकुमार ब्रिज के पास से उसे पकड़ लिया गया दूसरी तरफ यह बात भी सामने आई है कि तुकोगंज पुलिस ने रोहन उसके पिता प्रमोद शेट्टी और भाई राघव सेठी सभी निवासी गुलमोहर कॉलोनी एक्सटेंशन के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत जान से मारने की धमकी देने और धारा 6 (1) में मामला दर्ज किया था. इस धारा में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है. मामला स्पेशल कोर्ट में चलता है.