मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारियों पर लगाए गंभीर आरोप, 70 से अधिक शिकायतें मिली

इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में कई शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के निराकरण के लिए पहुंचे, जहां फिलहाल देखना होगा कि आने वाले समय में शिकायत कर्ता कि शिकायतों का निराकरण किस तरह से किया जाता हैं.

police public hearing, indore news, 70 से अधिक शिकायत, प्रॉपर्टी में धोखाधड़ी की शिकायत , कई महिलाओं से संबंध होने का खुलासा
पुलिस जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ने लगाए थाना प्रभारी पर आरोप

By

Published : Nov 26, 2019, 7:32 PM IST

इंदौर। जिले में हर मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. जहां कई शिकायतें प्रॉपर्टी ठगी और धोखाधड़ी से संबंधित थी, वहीं एक शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी में धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर पहुंचा. जहां उसका कहना था कि उसके क्षेत्र के थाने का प्रभारी दीपक पवार उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है और साथ ही झूठे मामले में फंसा रहा है. जिसकी शिकायत कई थानों में की जा चुकी है, लेकिन संबंधित थाने किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर उसने एसएसपी की जनसुनवाई में फरियाद लगाई है. जहां अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है.

पुलिस जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारियों पर लगाए गंभीर आरोप

थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप

वहीं दूसरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शिकायतकर्ता का कहना था कि उसने थाना प्रभारी की कई महिलाओं से संबंध होने का खुलासा किया था और कुछ वीडियो भी बनाए थे, लेकिन इस बात की जानकारी तेजाजी नगर थाना प्रभारी को लगने के बाद उसे लगातार कई मामलों में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है की इस पूरे मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल पुलिस जनसुनवाई में 70 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिस पर आला अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details