मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fraud in Indore : स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर 170 लोगों से 1.64 करोड़ की धोखाधड़ी, 7 आरोपियों की तलाश - प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी

इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरा मामले भी लसूड़िया पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित केस दर्ज किया है. (170 people cheated 1.64 crores in Indore) (7 accused are on lookout in Fraud case)

By

Published : May 28, 2022, 11:59 AM IST

इंदौर।पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए हैं. लसूड़िया पुलिस ने सुनील सिंह सोलंकी भवानी नगर की रिपोर्ट पर अमित कुमार, शिव कुमार, जगन्नाथ, मनीष कुमार, जयचंद, अशोक, जीवन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. ये सभी देवास के रहने वाले हैं. आरोपियों ने स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर धोखाधड़ी की है.

स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर धोखाधड़ी

डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी :आरोपियों ने 170 हितग्राहियों को चूना लगाया है. फरियादियों को लालच दिया कि उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन लोगों को ठग लिया. एक करोड़ 64 लाख की धोखाधड़ी की गई है. जब मामले की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरा प्रकरण लसूडिया पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का दर्ज किया गया है. लसूडिया पुलिस ने रोहित गुप्ता की रिपोर्ट पर कुसुम निवासी चित्रा नगर और निर्भय सिंह महालक्ष्मी नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

100 करोड़ की ड्रग्स: इंदौर एनसीबी की पूछताछ में आरोपियों का खुलासा, जिम्बाब्वे से भारत लाई गई ड्रग्स, दिल्ली में होनी थी डिलिवर

प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी :बता दें कि आरोपियों ने प्लॉट बेचने के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाए और फरियादी से धोखाधड़ी की. जब इस पूरे मामले की जानकारी फरियादी को लगी तो उसने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस से की. लसूड़िया पुलिस ने जमीन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की तो उसमें कुछ दस्तावेज फर्जी निकले. सम्पत उपाध्याय, डीसीपी, इंदौर का कहना है कि फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. (170 people cheated 1.64 crores in Indore) (7 accused are on lookout in Fraud case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details