इंदौर।पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए हैं. लसूड़िया पुलिस ने सुनील सिंह सोलंकी भवानी नगर की रिपोर्ट पर अमित कुमार, शिव कुमार, जगन्नाथ, मनीष कुमार, जयचंद, अशोक, जीवन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. ये सभी देवास के रहने वाले हैं. आरोपियों ने स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर धोखाधड़ी की है.
डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी :आरोपियों ने 170 हितग्राहियों को चूना लगाया है. फरियादियों को लालच दिया कि उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन लोगों को ठग लिया. एक करोड़ 64 लाख की धोखाधड़ी की गई है. जब मामले की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरा प्रकरण लसूडिया पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का दर्ज किया गया है. लसूडिया पुलिस ने रोहित गुप्ता की रिपोर्ट पर कुसुम निवासी चित्रा नगर और निर्भय सिंह महालक्ष्मी नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.