इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक ट्वीट करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. भोपाल व ग्वालियर में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. अब इंदौर के अलग-अलग थानों में उनके खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
दूसरे राज्य का वीडियो ट्वीट किया था :खरगोन हिंसा को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया था. इसके बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी. उनके खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा संभालते हुए प्रदेश भर के विभिन्न थानों में शिकायत की. इसी कड़ी में भी इंदौर में भी उनके खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज हुए हैं. खरगोन हिंसा के मामले में ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ किशनगंज और महू थाने में मामला दर्ज किया गया है. महू में अमित जोशी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें आरोप लगाया गया कि माहौल बिगाड़ने की नियत से दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया. दूसरे राज्य का पुराना वीडियो खरगोन का बताकर पोस्ट कर दिया.