इंदौर। जिलें में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, फिर चाहे वो छेड़छाड़ हो, या गैंगरेप की घटनाएं. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत का तुरन्त समाधान किया जता है, लेकिन उसके बाद भी विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार महिला सम्बन्धी अपराध सामने आ रहे है.
इंदौर में महिला अपराध में बढ़ोतरी बता दें, इंदौर पुलिस महिला सम्बन्धी अपराध को कम करने के लाखों दावे करे, लेकिन उसके बाद भी इंदौर में महिला अपराध के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं गम्भीर अपराध के ग्राफ की बात की जाए तो उसमें दुष्कर्म और गैंगरेप की घटनाओं की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. साल 2019 में शहर में गैंगरेप की 10 वारदात सामने आई. इस तरह से साल 2020 में 12 गैंगरेप की घटनाएं सामने आई. वहीं सभी मामलों में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की और आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया.
दुष्कर्म की घटनाओं में भी हुआ इजाफा
वहीं दुष्कर्म की घटनाओं की बात करे तो लगातार उसमें भी इजाफा हो रहे है. साल 2019 में इंदौर में 407 मामले दुष्कर्म की घटना से सम्बंधित सामने आए थे, वहीं 2020 की बात की जाए तो 313 केस सामने आए है. वहीं 47 केसो में अभी विवेचना चल रही है.
जिस तरह से महिला सम्बन्धी अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है, वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जो भी पीड़ित महिला है उनकी शिकायत पर त्वरित सुनवाई की जाती है. वहीं पीड़ित महिला का नाम भी गोपनीय रखा जाता है. इतना ही नहीं महिला के घर जाकर भी शिकायत की सुनवाई की जाती है. मध्यप्रदेश सरकार ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत के लिए एक अलग से योजना भी बनाई है, इसके तहत महिला सब इस्पेक्टर ही पीड़ित महिला की सुनवाई करती है.
ये भी पढ़े-सीधी में गैंगरेप: घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इंदौर में महिला अपराध के ग्राफ को बढ़ता देखते हुए विभिन्न तरह की व्यवस्था की जाती थी और लगातार ऐसे अपराधों को कम करने के लिए पुलिस भी सक्रियता से काम कर रही है, लेकिन उसके बाद भी इन्दौर में महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.