मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के कहर से रावण भी परेशान ! दशानन को पहनाया गया रेनकोट - indore news

झमाझम बारिश का दौर अक्टूबर में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश का असर दशहरा उत्सव पर भी देखने को मिल रहा है. रावण को बारिश से बचाने के लिए रेनकोट पहनाया गया है.

दशानन को पहनाया गया रेनकोट

By

Published : Oct 7, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 6:55 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब त्योहार पर भी दिखने लगा है. पहले शहर में बारिश के कारण गरबा कार्यक्रम स्थगित करना पड़. अब दशहरा उत्सव पर भी बारिश का संकट मंडराने लगा है. ऐसे में बारिश रावण दहन में खलल पैदा न कर सके. इस लिए इस बार दशानन को रेनकोट पहनाया गया है.

इंदौर के दशहरा मैदान उत्सव समिति ने रावण दहन पर बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ दशानन बनाया है. यदि बात करें इंदौर के रावण की तो दशहरा मैदान उत्सव समिति ने अपनी परंपरा को यथावत रखते हुए 100 फीट लंबे रावण के पुतले का निर्माण किया है. जिसे बारिश से बचाने के लिए रेनकोट पहनाया गया है. वहीं आयोजकों ने दशहरा मैदान में वाटरप्रूफ लंका का भी निर्माण किया है.


दशहरा मैदान पर रावण दहन को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं. लेकिन जब शहर में रेनकोट वाले रावण की खबर लोगों को लगी तो उसे देखने के लिए लोग आज से ही दशहरा मैदान पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहली बार रेनकोट वाला रावण देखा है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details