मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार से आए बदमाशों ने चुराई स्कॉर्पियो, सबूतों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली - Cctv footage

इंदौर में कार चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां चोर खुद कार से आए और स्कीम नंबर 114 से स्कॉर्पियो गाड़ी चुराकर फरार हो गए. इस मामले में फरियादी ने खुद ही कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी है.फिर भी पुलिस केवल कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.

Scorpio theft
स्कॉर्पियो चोरी

By

Published : Feb 3, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 11:52 AM IST

इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बदमाश चुरा कर ले गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज जांच में जुटी हुई है.

सीसीटीवी फुटेज

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 की है. यहां रहने वाले मनोहर सिंह की घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो कार को बदमाश चुरा कर ले गए. इस मामले में फरियादी ने खुद इंदौर शहर के विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही मांगलिया टोल टैक्स के फुटेज खंगाले. जिसमें बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी को शिवपुरी की ओर ले जाते हुए नजर आ रहे है. वही गाड़ी की नंबर प्लेट भी उन्होंने बदलकर बिहार पासिंग गाड़ी की नंबर प्लेट लगा ली. फिर मामले में पुलिस अभी भी जांच का आश्वासन दे रही है.

गाड़ी पर लिखे टैग से ट्रेस हुई गाड़ी
फरियादी मनोहर ने अपनी गाड़ी पर एक टैग लिखवाया हुआ था. इसी के माध्यम से उन्होंने अपनी गाड़ी को ट्रेस किया और विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस के सुपुर्द किए है. लेकिन पुलिस अभी भी पूरे मामले में जांच की बात ही कर ही है.

सीसीटीवी फुटेज
आरोपी कार से पहुंचे थे कार चुरानेफरियादी के अनुसार कार को चुराने के लिए बदमाश भी कार लेकर पहुंचे थे और जैसे ही उन्होंने कार को चुराया उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से एक के पीछे एक कार लेकर बदमाश फरार हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2021, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details