इंदौर।एक ओर जहां पुलिस पूरी मुस्तैदी से कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में दिन-रात ड्यूटी कर रही है, तो वहीं उनके परिजनों का भी ध्यान रखा जा रहा है. इंदौर में एक थाना प्रभारी की पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए IG ने जैसे ही निर्देश दिए, वैसे ही पुलिसकर्मी थाना प्रभारी की पत्नी का जन्मदिन मनाने पहुंच गए.
इंदौर में कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा कड़ी चुनौती पूर्ण ड्यूटी निभाई जा रही है. व्यवस्थाओं का जायजा और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पुलिस महा निरीक्षक विवेक शर्मा आजाद नगर थाने पहुंचे, इस दौरान उन्हें पता चला कि थाना प्रभारी मनीष डावर की पत्नी का आज जन्मदिन है.