इंदौर।जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं जिला जेल के बंदी भी संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी इंदौर रेंज के संक्रमित हुए हैं. एहतियातन विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश भी आला अधिकारियों ने जारी किए हैं.
इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की जिला जेल में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पिछले 1 सप्ताह के दौरान यहां 2 वार्ड की 4 बैरक्स में 150 बंदियों को आइसोलेशन वार्ड बनाकर क्वारंटाइन किया गया है.
- 2 कैदी हुए पॉजिटिव
जेल अधीक्षक अमर सिंह ठाकुर के मुताबिक 2 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी दिन में 3 बार स्कैनिंग की जा रही है, हालांकि यहां नई आमद पर रोक लगाने के बाद कुछ स्थिति सुधरने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. जेल अधीक्षक ने बताया कि पहले 28-30 बंदी रोजाना जेल में आते थे लेकिन अब उनकी संख्या 4-5 रह गई है. अब नई आमद को पड़ताल के बाद ही सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. बाहर से आने वाले कैदियों में संक्रमण होने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है.