इंदौर। माफियाओं पर कार्रवाई के बीच, बीजेपी कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजे जाने पर आगबबूला बीजेपी नेताओं को संभागायुक्त के घर के बाहर धरना देना महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. जहां एक ओर बीजेपी के नेता इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं, वहीं विजयवर्गीय पर FIR को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि उन्हें शहर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.उनकी शहर में आग लगाने की भावना अच्छी नहीं है. उनको इस शहर ने बहुत कुछ दिया है. उनको बार-बार जिताया और अब उनके बेटे को विधायक बनाया है. इसी शहर के कारण वो पूरे देश में राजनीति कर रहे हैं.
जीतू पटवारी ने साधा कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना,कहा- शहर के लोगों से माफी मांगें कैलाश
इंदौर में माफियाओं पर कार्रवाई के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं को नोटिस मिलने पर पार्टी के नोताओं ने संभागायुक्त के घर के बाहर धरना दिया. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर मध्यप्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है.
जीतू पटवारी ने साधा कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना
जीतू पटवारी ने कहा कि अपराध और माफिया किसी पक्ष या विपक्ष का नहीं होता. इस तरह की भावना ही बनाना, अपने आप में अपराध है और इस अपराध से नेता दूर रहें, वही सही रहता है. कमलनाथ सरकार पर दबाव आने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि ये सरकार किसी के दबाव में आने वाली नहीं है. प्रदेश में सुधार कैसे हो इस पर काम हो रहा है और इसलिए माफियाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी.