इंदौर।सड़क पर पानी ढोलने की बात को लेकर महिलाओं का झगड़ा हुआ. दो महिलाओं ने मिलकर एक महिला को धक्का दे दिया. महिला गर्भवती थी. दो-तीन दिन तो बिस्तर पर रही. दर्द ज्यादा बढ़ा तो डॉक्टर के पास गई. डॉक्टर ने बताया उसके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई है.
सड़क पानी फैलने पर हुआ था विवाद :ये घटना 31 मई को खातीपुरा की है. खातीपुरा में रहने वाली कुसुम वर्मा का सड़क पर पानी फैलाने को लेकर पड़ोसी रानी बाई और आरती बाई से झगड़ा हो गया. गालीगलौज के बाद बात बढ़ी तो कुसुम को दोनों महिलाओं ने मिलकर धक्का दे दिया. वह गिर पड़ी. एक महिला ने उसे उठाया और घर छोड़ा. इसके बाद 3 दिन तक बिस्तर पर दर्द से कराहती रही. पहले तो उसने पति को कुछ नहीं बताया. 4 मई को दर्द ज्यादा हुआ तो पति से कहा कि मुझे आरती और रानी बाई ने धक्का दिया था, तब से पेट में बहुत दर्द है.