मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime In Indore :मामूली विवाद में गर्भवती महिला को पेट में धक्का मारा, गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों की मौत - सड़क पानी फैलने पर हुआ था विवाद

इंदौर में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में सड़क पर पानी आया तो दो परिवार आमने-सामने हो गए और इस विवाद में एक गर्भवती महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (In a minor dispute pregnant woman was hit) (Hit in stomach twins were born in womb)

Hit in stomach twins were born in womb
विवाद में गर्भवती महिला को पेट में धक्का मारा

By

Published : Jun 6, 2022, 6:09 PM IST

इंदौर।सड़क पर पानी ढोलने की बात को लेकर महिलाओं का झगड़ा हुआ. दो महिलाओं ने मिलकर एक महिला को धक्का दे दिया. महिला गर्भवती थी. दो-तीन दिन तो बिस्तर पर रही. दर्द ज्यादा बढ़ा तो डॉक्टर के पास गई. डॉक्टर ने बताया उसके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई है.

सड़क पानी फैलने पर हुआ था विवाद :ये घटना 31 मई को खातीपुरा की है. खातीपुरा में रहने वाली कुसुम वर्मा का सड़क पर पानी फैलाने को लेकर पड़ोसी रानी बाई और आरती बाई से झगड़ा हो गया. गालीगलौज के बाद बात बढ़ी तो कुसुम को दोनों महिलाओं ने मिलकर धक्का दे दिया. वह गिर पड़ी. एक महिला ने उसे उठाया और घर छोड़ा. इसके बाद 3 दिन तक बिस्तर पर दर्द से कराहती रही. पहले तो उसने पति को कुछ नहीं बताया. 4 मई को दर्द ज्यादा हुआ तो पति से कहा कि मुझे आरती और रानी बाई ने धक्का दिया था, तब से पेट में बहुत दर्द है.

Murder Of EX Army Man : कारगिल युद्ध में पराक्रम दिखा चुके सेना से रिटायर्ड सूबेदार की निर्मम हत्या, कुएं में मिला शव

सोनोग्राफी में पता चला- बच्चों की मौत हो चुकी है :पति उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर दीपशिखा ने उनका इलाज किया. सोनोग्राफी कराई तो पता चला कि जुड़वा बच्चे की मौत हो गई है. महिला को यह बात पता चली तो सदमे में आ गई और पूरे मामले की शिकायत हीरानगर थाने पर की गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 316,294 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर किया है.मामले की जांच कर रहे हवलदार सत्यनारायण पटेल का कहना है कि पूरे मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. (In a minor dispute pregnant woman was hit) (Hit in stomach twins were born in womb)

ABOUT THE AUTHOR

...view details