मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के मौसम पर रहेगा चक्रवात का असर - impact of cyclone will be on the weather of MP

इस बार इंदौर संभाग में औसत से अधिक बारिश होगी और संभाग के बड़वानी, बुरहानपुर जिलों में औसत के आसपास बारिश होगी.

summer in indore
सूरज के तेवर

By

Published : Apr 17, 2021, 4:56 PM IST

इंदौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के साथ आगामी दिनों में मौसम पर चक्रवात का असर पड़ सकता है. विभिन्न शहरों के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं आगामी कुछ दिनों में बदल छाए रहने के साथ तेज हवा आंधी और बूंदाबांदी की आशंका भी बनेगी. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न शहरों के तापमान में इजाफा होने के साथ मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है, सूरज के तीखे तेवर के फल स्वरूप आगामी दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. ग्रामीण मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मौसम लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है. वर्तमान तापमान अधिक्तम 39 और न्यूनतम 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक बना हुआ. वहीं हवाओं की दिशा भी लगातार परिवर्तित हो रही है.

Industrial Area Pithampur: ऑक्सीजन के लिए प्लांट के बाहर वाहनों की लंबी कतार

2% बारिश अधिक होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार इंदौर संभाग में औसत से अधिक बारिश होगी और संभाग के बड़वानी, बुरहानपुर जिलों में औसत के आसपास बारिश होगी. मौसम विभाग द्वारा देशभर में जून से सितंबर माह तक मानसून सीजन की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया. इसमें देशभर में इस बार मानसून सामान्य रहने और औसत के मुकाबले 2% बारिश अधिक होने की संभावना जताई गई है.

इंदौर के आसपास के इलाकों में अच्छी 'बारिश'

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खपेडिया के मुताबिक इंदौर में अगस्त से सितंबर में माह अच्छी बारिश होगी. वहीं जून-जुलाई में बारिश सामान्य होगी. इंदौर शहर में 25 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है. आगामी कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा मजबूत न होने से राजस्थान और आसपास के इलाकों में बारिश होगी. इसके कारण उत्तरी हवाएं चलने से इंदौर में गर्मी का तीव्र असर नहीं दिखाई देगा. हालांकि 22 अप्रैल तक इंदौर में लू चलने की संभावना भी बिल्कुल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details