इंदौर। शासकीय राशन में हेराफेरी करने वाले महू के राशन माफिया मोहन अग्रवाल और उसके साथियों पर बीते दिनों प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के दौरान राशन माफिया मोहन अग्रवाल के गोदामों को सील भी किया गया था, जिसमें से सैकड़ों क्विंटल चावल प्रशासन द्वारा जब्त किया गया था. राशन में हेराफेरी किए जाने को लेकर मोहन अग्रवाल और उसके साथियों पर मामला भी दर्ज किया गया था, जिसके बाद पूरे मामले में कलेक्टर द्वारा मोहन अग्रवाल पर रासुका की कार्रवाई की गई थी.
इंदौर : महू में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई में हजारों लीटर अवैध केरोसिन जब्त - हजारों लीटर अवैध केरोसिन जब्त
इंदौर जिले के महू में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शासकीय राशन का संग्रह करने वाले राशन मफिया मोहन अग्रवाल के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी, जिस पर अब फिर गुरुवार को प्रशासन की टीम ने महू मानपुर क्षेत्र के बिचोली गांव में कार्रवाई करते केरोसिन के अवैध संग्रह से हजारों लीटर केरोसिन जब्त की है.
mhow
वर्तमान में राशन माफिया मोहन अग्रवाल व उसके अन्य साथी फरार हैं. प्रशासन द्वारा देर शाम यह कार्रवाई की गई है, वहीं वर्तमान में भी कार्रवाई जारी है. पूरी कार्रवाई के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की उक्त जगह पर कितनी मात्रा में केरोसिन का संग्रहण किया गया था. यह कार्रवाई कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन की टीम द्वारा की गई है.
Last Updated : Oct 16, 2020, 12:36 PM IST