स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने चलाया बुल्डोजर, 150 मकानों को किया जमींदोज - mp news indore
इंदौर के जयरामपुर कॉलोनी में स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने दूसरे दिन भी 150 मकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया.
स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने चलाया बुल्डोजर
इंदौर। स्मार्ट सड़क के निर्माण की बाधा हटाने की नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही, मंगलवार को निगम ने जयरामपुर चौराहे से छत्रीबाग और दरगाह चौराहे के बीच अवैध निर्माण को मशीनों की सहायता गिराया था, जबकि बुधवार को नगर निगम का अमला मददगार की भूमिका में नजर आया.