इंदौर। क्राइम ब्रांच और लसूडिया पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्पा में चल रहे देर व्यापार के गोरख धंधे का पर्दाफाश किया है, जिसके तार विदेशों से जुड़े होने की बात सामने आई है. पुलिस ने थाईलैंड की 3 लड़ियों के साथ अन्य 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
स्पा में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस-क्राइम ब्रांच ने मारा छापा - पुलिस
क्राइम ब्रांच और लसूडिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्पा में छापा मारा, जहां से पुलिस ने देर व्यापार का धंधा करते 10 आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों में थाइलैंड की 3 लड़कियां शामिल हैं.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सुचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र में स्थित मीरा स्पा में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. क्राइम ब्रांच ने लसूडिया पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए स्पा पर छापा मारा, जहां से थाईलैंड की 3 लड़कियों के साथ 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन सात आरोपियों में से 5 ग्राहक और दो दलाल थे, जो युवतियों की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालते थे.
लड़कियों के पास से थाईलैंड, विएतनाम, यूके, अमेरिका, नेपाल, कुवैत, मलेशिया सहित कई विदेशी पासपोर्ट के साथ ही विदेशी करेंसी मिली है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में बड़े व्यापारियों के नाम सामने आ सकते हैं. फिलहल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.