इंदौर(पीटीआई)।इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी ने पीईटी प्लास्टिक के कचरे से हरित हाइड्रोजन गैस बनाने का आसान और असरदार तरीका खोज निकाला है. आईआईटी प्रबंधन के मुताबिक 3 सालों की मेहनत से यह अनुसंधान संपन्न हुआ है. इस शोध से न केवल प्लास्टिक अपशिष्ट के निपटारे की वैश्विक समस्या हल होगा, बल्कि कचरे से कमाई के नये रास्ते भी खुल सकते हैं.
33 KG कचरे से बनाई जाएगी 1KG शुद्ध हाइड्रोजन गैस: आईआईटी के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय के. सिंह ने गुरुवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘हम पानी में प्लास्टिक के कचरे को बारीक टुकड़े, उत्प्रेरक और अन्य पदार्थ डालकर 160 डिग्री सेल्सियस तापमान पर गर्म करते हैं. इस रासायनिक प्रक्रिया से निकलने वाली 100 प्रतिशत शुद्ध हाइड्रोजन गैस को इकट्ठा कर लिया जाता है.’’ उन्होंने बताया कि, ''रासायनिक प्रक्रिया के जरिए पीईटी प्लास्टिक के 33 किलोग्राम कचरे से 1 किलोग्राम शुद्ध हाइड्रोजन गैस बनाई जा सकती है.'' माना जाता है कि इतना हरित ईंधन हाइड्रोजन से चलने वाली कार को 100 किलोमीटर तक दौड़ाने के लिए काफी है.