मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मटेरियल इंजीनियरिंग में शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित करेगा IIT इंदौर - IIT Indore

आईआईटी (IIT) इंदौर द्वारा आगामी 19 जनवरी से 24 जनवरी तक मटेरियल इंजीनियरिंग में शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश के शीर्ष संस्थानों के प्रोफेसर कक्षाएं लेंगे.

Indian Institute of Technology Indore
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर

By

Published : Jan 2, 2021, 6:14 PM IST

इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा लगातार नए नए कोर्स आयोजित किए जाते हैं, इसी को लेकर आईआईटी द्वारा आगामी 19 जनवरी से 24 जनवरी तक मटेरियल इंजीनियरिंग में शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित किया जा रहा है. यह कोर्स 6 दिनों का होगा जिसमें देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसर प्रतिभागियों को पढ़ाएंगे.

विभिन्न आईआईटी के प्रोफेसर लेंगे कक्षाएं

आईआईटी(IIT) इंदौर द्वारा आयोजित किए जा रहे मटेरियल इंजीनियरिंग शॉर्ट टर्म कोर्स में देश के शीर्ष संस्थानों के प्रोफेसर कक्षाएं लेंगे. जिसमें आईआईटी मंडी, आईआईटी खड़कपुर और आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर बच्चों को कोर्स से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे. कोर्स में सेमीकंडक्टर, बैटरी, एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी, माइक्रो स्ट्रक्चर प्रॉपर्टी रिलेशन जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे.

शिक्षकों के लिए आयोजित किया जा रहा है कोर्स

आईआईटी इंदौर द्वारा आयोजित किए जा रहे इस शॉर्ट टर्म कोर्स में सरकारी शिक्षण संस्थान और निजी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षक हिस्सा ले सकेंगे. जिसके लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है. शासकीय शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के लिए 2500 रुपए जबकि प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए यह पांच हजार रुपए की फीस तय की गई है.

कोर्स के दौरान मटेरियल के उपकरणों में उपयोग और रिसर्च की दी जाएगी जानकारी

शॉर्ट टर्म कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न मैटेरियल्स का उपयोग उपकरणों में किस तरह से किया जा रहा है उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही दुनिया भर में हो रहे रिसर्च के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. आईआईटी द्वारा यह कोर्स एआईसीटीई के सहयोग से आयोजित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक और मटेरियल साइंस के क्षेत्र में काम कर रहे हैं लोगों को वर्तमान जानकारी से रूबरू कराना है.

आईआईटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह कोर्स मटेरियल व इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों के लिए काफी मददगार होगा. कोर्स को पूरा करने के बाद इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा हालांकि यह कोर्स ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है. कोर्स और फीस से जुड़ी जानकारी आईआईटी की वेबसाइट पर जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details