मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में IIT इंदौर 64वें स्थान पर - IIT Indore

आईआईटी इंदौर को 2020 की टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 64वां स्थान मिला है.आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन का कहना है कि संस्थान का स्कोर लगातार बेहतर हो रहा है. साथ ही उन्होंने आईआईटी इंदौर के सभी स्टाफ को बधाई दी है.

IIT Indore
IIT इंदौर

By

Published : Jun 28, 2020, 5:09 PM IST

इंदौर। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शामिल आईआईटी इंदौर लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है. इसी क्रम में आईआईटी इंदौर को 2020 की टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 64वां स्थान मिला है. इस रैंकिंग में आईआईटी इंदौर पिछले साल 68वें स्थान पर था जोकि इस बार संस्थान की रैंकिंग बेहतर हुई है.

बता दें कि इस साल टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी पिछले साल की रैंकिंग में सुधार करते हुए 68वें स्थान से इस साल 64वां स्थान पर आ गया है. आईआईटी इंदौर के प्रवक्ता सुनील कुमार के अनुसार इस वर्ष आईआईटी में हुए कार्यों के चलते आईआईटी इंदौर ने अपनी रैंकिंग में चार पायदान का सुधार किया है. यह भारतीय विश्वविद्यालयों में दूसरे स्थान पर है.

टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में दुनियाभर की 414 यूनिवर्सिटी शामिल है. इसमें 26 भारतीय संस्थानों के नाम है, जबकि टॉप 100 में केवल 2 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं, आईआईटी इंदौर को मिले 64वें स्थान को लेकर आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन का कहना है कि संस्थान का स्कोर लगातार बेहतर हो रहा है. साथ ही उन्होंने आईआईटी इंदौर के सभी स्टाफ को बधाई दी है, और आगामी समय में कड़ी मेहनत करके रैंकिंग में सुधार करने बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details