इंदौर। आईआईटी इंदौर में पीजी और पीएचडी के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम का संचालन किया गया है. जिसमें लगभग 208 पीजी के छात्रों और 53 पीएचडी के छात्रों ने पाठ्यक्रम में पंजीयन करवाया. आईआईटी इंदौर के कार्यवाहक निर्देशक प्रोफेसर नीलेश कुमार जैन के अनुसार संस्थान द्वारा महामारी की स्थिति में ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया है. लेकिन आने वाले दिनों में छात्रों को किसी भी तरह के शैक्षणिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा.
IIT INDORE ने संचालित किया छात्रों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम - Online orientation program
इंदौर में ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें आईआईटी इंदौर के पीजी और पीएचडी के छात्रों ने पाठ्यक्रम में पंजीयन करवाया. इस दौरान आईआईटी इंदौर के कार्यवाहक निर्देशक प्रोफेसर नीलेश कुमार जैन ने सभी छात्रों को बधाई दी.
छात्रों द्वारा ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम के तहत विश्व में पंजीकरण संपन्न कराया गया, जिनमें मुख्य द्वार पर 11 विषयों में पीएचडी शामिल है. दो विषयों में एमटेक प्लस पीएचडी, पांच विषयों में एमएससी प्लस पीएचडी, छह विषयों में एमटेक, पांच विषयों में एमएससी और तीन विषयों में एमएस अनुसंधान शामिल है. ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान कार्यवाहक निर्देशक द्वारा छात्रों को संबोधित भी किया गया और उन्हें बधाई भी दी गई.
कार्यवाहक निर्देशक नीलेश कुमार जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आप से बेहतर प्रदर्शन की ओर ध्यान देने का आग्रह करते हैं. क्योंकि हम आपकी क्षमता का अंदाजा पहले ही लगा सकते हैं, आपने अपनी क्षमता के अनुसार ही आईआईटी इंदौर में यह सीट हासिल की है. इंदौर में अनुसंधान उन्मुख शिक्षण पाठ्यक्रम है, इसलिए छात्रों को ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अपनी सीमाओं से उठकर आगे बढ़ना होगा.