मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन होगा IIM इंदौर 21वां और 22वां दीक्षांत समारोह

इंदौर आईआईएम (IIM) ONLINE मोड में दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगा. दोनों समारोहों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन लिंक प्रदान किया जाएगा.

Indian Institute of Management
भारतीय प्रबंधन संस्थान

By

Published : Jun 13, 2021, 9:12 AM IST

इंदौर।इंदौर आईआईएम (IIM) 21वां और 22वां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित करेगा. दीक्षांत समारोह की शुरुआत 10 बजे से होगी. कुल 1439 विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. दोनों समारोहों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराई जाएगी. समारोह में कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. इसमें 10 विद्यार्थी पिछले साल के और 10 विद्यार्थी इस साल के रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा की जाएगी. कुल 21 विद्यार्थियों को उद्यमियों और IIM इंदौर की ओर से स्कॉलरशिप दी जाएगी. समारोह के मुख्य अतिथि नेसले इंडिया के CMD सुरेश नारायणन होंगे. वे दोनों कार्यक्रम में अतिथि रहेंगे और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस के प्रदर्शन में बोले विदिशा विधायक- जनता का मरना तय है चाहे महंगाई से मरे या कोरोना से

आईआईएम (IIM) इंदौर के अनुसार दीक्षांत समारोह में 21वें दीक्षांत समारोह के दौरान आठ प्रमुख कार्यक्रमों में कुल 741 छात्र स्नातक की उपाधि प्राप्त करेंगे. वहीं, 22वें दीक्षांत समारोह में 7 प्रमुख कार्यक्रमों में 698 छात्र स्नातक होंगे.

औद्योगिक विकास में लागू होगा IIM का मैनेजमेंट फार्मूला, हुआ अनुबंध

समारोह कराने के लिए पिछले साल भी IIM ने मार्च में समारोह कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन तब से अब तक महामारी के कारण आयोजन नहीं हो पाया था. IIM दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण करेगा. इसमें पहले से रिकार्ड कुछ वीडियो भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details