मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIM Indore की समर प्लेसमेंट 2022 रिपोर्ट जारी, हाईएस्ट स्टाइपेंड में पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी - पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी

देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शामिल आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने 2022 से 2024 की एमबीए (MBA) बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है. प्रक्रिया में दो साल के पीजी प्रोग्राम, पीजीपी और 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम आईपीएम से 606 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. इस प्लेसमेंट सीजन में भाग लेने वाली फर्मों द्वारा दिया जाने वाला उच्चतम स्टाइपेंड पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी बढ़कर 6 लाख रुपये हुआ है. (IIM Indore Summer Placement 2022) (50percent increase in highest stipend)

IIM Indore Summer Placement 2022
IIM Indore की समर प्लेसमेंट 2022 रिपोर्ट जारी

By

Published : Nov 2, 2022, 8:02 PM IST

इंदौर।आईआईएम इंदौर ने अपनी समर प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है. आईआईएम इंदौर निदेशक प्रो. हिमांशु राय के अनुसार समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में 140 से अधिक फर्मों ने विद्यार्थियों के लिए समर इंटर्नशिप ऑफर पेश किए. इस प्लेसमेंट सीजन में भाग लेने वाली फर्मों द्वारा दिया जाने वाला उच्चतम स्टाइपेंड पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी बढ़कर 6 लाख रुपये हुआ. वहीं एवरेज स्टाइपेंड 2.74 लाख रूपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत ज्यादा है.

IIM इंदौर ने AIGGPA के साथ किया एमओयू, सार्वजनिक नीति को बढ़ावा देना है उद्देश्य

कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हुईं शामिल:रिक्रूटर्स में पुरानी कंपनियों के अलावा इस बार अडानी ग्रुप एमवे अपोलो टायर्स एस्ट्रोजेनेका भारत सीरम वैक्सीन्स सहित 55 से ज्यादा नए रिक्रूटर्स शामिल हुए. आईआईएम इंदौर के अनुसार फाइनेंस क्षेत्र में कुल 16 प्रतिशत प्रस्ताव आए. वहीं सेल्स एंड मार्केटिंग डोमेन में 23 फीसदी ऑफर रहे. इसी तरह 15 फीसदी छात्रों ने आईटी एनालिटिक्स और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में विकल्प चुने 21 प्रतिशत छात्रों को अडानी ग्रुप एमवे अपोलो इंटरनेशनल भारत सीरम रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कंपनियों ने जनरल मैनेजमेंट में ऑफर दिए. कंसल्टिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत ऑफर रहे.(IIM Indore Summer Placement 2022) (50percent increase in highest stipend)

ABOUT THE AUTHOR

...view details