इंदौर।आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने एमओयू को लेकर कहा आईआईएम इंदौर और शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय का प्रबंधन स्कूल दोनों ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल हैं. आईआईएम इंदौर का उद्देश्य सामाजिक रूप से जागरूक नेताओं, प्रबंधकों और उद्यमियों को विकसित करना है, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान करते हैं. इसी प्रकार शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय का प्रबंधन स्कूल विश्व स्तरीय अभिनव अनुसंधान और परिवर्तनकारी शिक्षा के माध्यम से सामाजिक रूप से जिम्मेदार प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.
संयुक्त शोध करेंगे : प्रो. राय के अनुसार यह एमओयू अकादमिक सदस्यों छात्रों और अनुसंधान समूहों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है. हम दोनों संस्थानों के विद्वानों और प्रतिभागियों को व्याख्यानों संगोष्ठियों सम्मेलनों और कार्यशालाओं जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे. हम पारस्परिक हित में संयुक्त शोध करने के लिए भी तत्पर हैं.