मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIM इंदौर ने किया एमसीटीई महू के साथ एमओयू - एमओयू

आईआईएम इंदौर ने 18 फरवरी 2021 को मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीई), महू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

IIM Indore signed MoU with MCTE Mhow
आईआईएम इंदौर ने किया एमसीटीई महू के साथ एमओयू

By

Published : Feb 22, 2021, 8:43 PM IST

इंदौर।आईआईएम इंदौर ने 18 फरवरी 2021 को मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीई), महू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. तीन साल की अवधि के लिए मान्य इस एमओयू पर प्रोफेसर हिमांशु राय, निदेशक, आईआईएम इंदौर और लेफ्टिनेंट जनरल एम.यू.नायर, एसएम, कमांडेंट, एमसीटीई, महू ने हस्ताक्षर किए हैं.

आईआईएम इंदौर ने किया एमसीटीई महू के साथ एमओयू

सेना के साथ यह पहला समझौता

प्रोफेसर राय ने कहा कि यह मूल्यवान साबित होगा और रक्षा, शिक्षा और उद्योग के बीच घनिष्ठ सहयोग को प्रोत्साहित करेगा. ‘यह साझेदारी दोनों संस्थानों के लिए लाभकारी रहेगा. यह प्रबंधन अध्ययन के क्षेत्र में संकाय और आईआईएम इंदौर के रिसर्च एक्सपर्ट की विशेषज्ञता का लाभ उठाने का अवसर होगा. वहीं, आईआईएम इंदौर के संकाय सदस्यों के लिए, यह प्रासंगिक अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों में व्यावहारिक वास्तविकता से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अपने विषयों में और अधिक विशेषज्ञता प्राप्त होगी.

एमसीटीई हर साल 20-30 विदेशी छात्रों की मेजबानी करता है

लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने आईआईएम इंदौर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर अपनी खुशी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीटीई हर साल 10 से 12 देशों के लगभग 20-30 विदेशी छात्रों की मेजबानी करता है. आईआईएम इंदौर द्वारा इन विदेशी छात्रों के लिए तैयार किए गए समकालीन प्रबंधन कौशल में स्मॉल कैप्सूल कोर्स सभी देशों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देने में में मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details