मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIM इंदौर में पढ़ाएंगे अमेरिकी प्रोफेसर - इंदौर

IIM इंदौर और रटगर्स यूनिवर्सिटी अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ है. समझौते के तहत दोनों संस्थान एक दूसरे के सहयोग से संयुक्त प्रोग्राम्स चलाएंगे.

IIM Indore signed MoU with Rutgers University
IIM इंदौर में पढ़ाएंगे अमेरिकी प्रोफेसर

By

Published : Feb 26, 2021, 2:50 PM IST

इंदौर । IIM इंदौर ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू जर्सी (रटगर्स) के साथ MoU किया है. एमओयू पर इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय प्रोफेसर प्रभास वी. मोघे एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ ग्लोबल अफेयर्स रटगर्स और प्रोफेसर एरिक गारफंकेल वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ ग्लोबल अफेयर्स रटगर्स ने ऑनलाइन मोड में हस्ताक्षर किए.प्रोफेसर राय ने बताया कि ये सहयोग दोनों संस्थानों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा.

IIM इंदौर और स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू जर्सी में समझौता

प्रोफेसर राय का मानना है कि इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. छात्र और फैकल्टी एक्सचेंज को प्रोत्साहन मिलेगा. प्रोफेसर राय ने बताया कि हम स्टूडेंट एक्सचेंज और जॉइंट डिग्री कोर्स के विकास और फैकल्टी और जॉइंट रिसर्च एक्सचेंज पर फोकस करेंगे. ये समझौता पांच साल के लिए हुआ है.

IIM इंदौर ने किया एमसीटीई महू के साथ एमओयू


प्रोफेसर गारफंकेल ने बताया कि दोनों संस्थान संयुक्त पीएचडी समेत कई प्रोग्राम्स के मार्गदर्शन के लिए सहयोग करेंगे. संस्थानों में विकसित तकनीकों के व्यवसायीकरण के प्रयासों में भी सहयोग करेंगे. AMBA, AACSB और EQUIS - ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त भारत के शीर्ष बिज़नस स्कूलों में शामिल आईआईएम इंदौर के साथ सहयोग करने में बहुत खुशी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details