मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIM इंदौर कर रहा पुलिस परिवार की महिलाओं को सशक्त - empowering women

पूरे प्रदेश में पुलिस परिवारों की महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर में आत्मनिर्भर प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. पुलिस परिवार की करीब 500 में से 100 महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया गया.

iim indore is empowering women of police family
महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल

By

Published : Mar 17, 2021, 10:56 PM IST

इंदौर। मध्य्प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी और आईआईएम के डायरेक्टर के माध्यम से आज पुलिस परिवार की महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की शरुआत की गई. शुरुआत इन्दौर के नई कंट्रोल रूम में की गई. आईआईएम ने पुलिस से एक एमओयू भी साइन कराया. पुलिस परिवार की 500 महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की बीड़ा आईआईएम ने उठाया है. अभी 100 पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हो रहा काम

इन्दौर के न्यू कंट्रोल रूम में आज पुलिस महानिदेशक और आईआईएम के डायरेक्टर ने पुलिस परिवार की महिलाओं को आर्थिक रुप आत्मनिर्भर की पहल की. डीआईजी ने बताया कि पुलिस परिवार की करीब 500 में से अभी 100 महिलाओं को शुरआत में आत्मनिर्भर प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण की शुरुआता आज से पूरे प्रदेश में की गई है जिसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर में शुरू किया जा रहा है. वहीं कुछ दिन पहले पुलिस के एडिशनल डायरेकर विजय कटारिया ने आईआईएम के डायरेक्टर से मुलाकात कर पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं के लिए बेहतर वितीय प्रबंधन के प्रशिक्षण प्लान रखा था. जिसके तहत इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई.

आत्मनिर्भर बनती महिलाएं, हर माह कमा रही तीन हजार रुपए

आईआईएम ने की पहल

पहली बार किसी संस्थान ने इस तरह की पहल की है. शुरुआती तौर पर पुलिसकर्मियों की कई पत्नियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना से जोड़ा जाएगा. आने वाले दिनों में कई और महिलाओं को भी इसी कड़ी में शामिल किया जाएगा. बता दें इस योजना में विभिन्न तरह के काम महिलाओं को सिखाए जाएंगे .जिसके माध्यम से वह आत्मनिर्भर बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details