इंदौर।किशनगंज थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग लगातार शहर से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और कुछ वाहन चोर उस रास्ते से होते हुए बाहर जाने वाले हैं.ऐसी खबर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था. लेकिन जब संदिग्ध की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई तो वो टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन संदिग्धों की धरपकड़ की योजना बनाई लेकिन इसी दौरान आरोपियों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए. जिनका इलाज इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में चल रहा है.
वाहन चोरों को पकड़ने के दौरान घायल हुए थे कई पुलिसकर्मी, अब IG ने दिया पुरस्कार - आईजी ने किया पुरस्कृत
इंदौर में पिछले दिनों किशनगंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपी को पकड़ने गई टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया था और इस पूरे घटनाक्रम में पुलिसकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए एकआरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं कार्रवाई के दौरन एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुआ था और अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी थी. जिसके बाद उन पुलिसकर्मियों को बहादुरी के लिए IG ने सम्मानित किया.
वहीं पिछले दिनों आईजी ने भी घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को उचित इलाज के दिशा-निर्देश दिए. बहादुर पुलिसकर्मियों को 30 हजार रुपए का इनाम भी आईजी ने दिया है. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है की आने वाले दिनों में एक बड़े घटनाक्रम का खुलासा हो सकता है.
फिलहाल ये घटना सामने आने के बाद तत्काल पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है.