मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत में रहना है, तो वंदे मातरम, भारत माता की जय बोलना पड़ेगा, वरना उन्हें यहां से निकाला जाए: मालिनी गौड़ - मालिनी गौड़

इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान धार्मिक नारेबाजी पर विधायक मालिनी गौड़ ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. मालिनी गौड़ ने कहा कि जो भारत माता की जय नहीं बोल सकता उन्हें यहां से निकाला जाए.

भारत में रहना है, तो वंदे मातरम, भारत माता की जय बोलना पड़ेगा, वरना उन्हें यहां से निकाला जाए
भारत में रहना है, तो वंदे मातरम, भारत माता की जय बोलना पड़ेगा, वरना उन्हें यहां से निकाला जाए

By

Published : Aug 18, 2021, 10:48 PM IST

इंदौर। 15 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने वाली लड़की को मंच से उतारे जाने की घटना ने आखिरकार तूल पकड़ लिया है. इस मामले में बीजेपी विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने उस कार्यक्रम के आयोजक और अपनी ही पार्टी के अल्पसंख्यक नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मालिनी गौड़ ने कहा कि जो लोग भारत में रहकर भारत माता की जय औऱ वंदे मातरण नहीं बोल सकते उन्हें इस देश से निकाला जाना जरूरी है.

भारत में रहना है, तो वंदे मातरम, भारत माता की जय बोलना पड़ेगा, वरना उन्हें यहां से निकाला जाए

क्या है पूरा मामला ?

15 अगस्त को इंदौर के राजवाड़ा पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मंच संचालन कर रही बच्ची ने मंच से ही आतंकवादियों को ललकारते हुए वंदे मातरम और भारत माता की जय संबंधी नारे लगवाए. इस दौरान कार्यक्रम मे मौजूद एक समुदाय के लोगों ने बच्ची का विरोध करते हुए धार्मिक नारे लगाना शुरू कर दिया.

MP: पलायन ने छुड़ाई 2 लाख बच्चों की पढ़ाई, गृह संपर्क अभियान में खुलासा, स्कूलों में 28 फीसदी घटे न्यू एडमिशन

मालिनी गौड़ ने दी तीखी प्रतिक्रिया

इस मामले में इंदौर से विधायक मालिनी गौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोल सकता है उसे भारत में रहने का हक नहीं है. मालिनी गौड़ ने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्या मोर्चा के कार्यकर्ता ने आयोजन रखा था लेकिन उसपर भी कार्रवाई होना चाहिए. मालिनी गौड़ ने कहा कि भारत में रहना है कि तो भारत माता की जय बोलना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details