मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर वालों ने किया शादी से इनकार तो युवक ने लगाई फांसी - एमपी की खबरें

शहर में शाजापुर के रहने वाले एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन उसके परिजनों ने शादी के लिए इंकार कर दिया था.

man hanged
युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Mar 28, 2021, 3:05 PM IST

इंदौर। जिले में आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले के कनाडिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आत्महत्या करने का एक नया मामला सामने आया है, जहां अपने भाई के घर आए एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फेसबुक पर अपनी प्रेमिका से संबंधित एक पोस्ट कर फांसी लगा ली.

शाजापुर का रहने वाला था युवक

दरअसल, फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला युवक शाजापुर का रहने वाला था और इसका भाई इंदौर शहर में काम करता था. मृतक ने भाई के काम में जाने के बाद इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेटे के अपहरण का आरोप नहीं झेल पाई महिला, फांसी लगाकर की आत्महत्या

गांव के रहने वाली लड़की से करता था प्रेम
मामले पर पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि मृतक अपने गांव की एक लड़की से प्रेम करता था. साथ ही दोनों शादी की योजना बना रहे थे लेकिन इस दौरान दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने मृतक को उसके भाई के घर इंदौर भेज दिया. इसी बात से नाराज होकर मृतक ने यह कदम उठाया.


मृतक के परिजनों ने साधी चुप्पी
इस पूरे मामले को लेकर जब मृतक के परिजनों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने पूरी घटना को लेकर चुप्पी साध ली और किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details