इंदौर।इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के कारण युवक की मौत हो गई थी. मृतक के फोटो को वायरल कर उसके बारे में सबसे पहले जानकारी निकाली गई तो उसका नाम वकील रावत शिवपुरी के रूप में हुई. इस अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया.
चोर के खिलाफ भी दर्ज थे मामले:मृतक के खिलाफ कई अपराध भी दर्ज हैं. इसमें चोरी के 13 अपराध दर्ज हैं तो वहीं हत्या का भी एक मामला था. शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसने क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान नितेश उर्फ लखन जायसवाल, उसके साथी शोभित यादव, अज्जू यादव, दीपक वर्मा, विक्की वर्मा ने आरोपी को पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई की.