इंदौर। जिले के सर्राफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक 500 साल पुराने मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस को अब सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की पहचान कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश भी शुरु कर दी है.
आरोपी ने छत्र और दान पेटी चुराई थी
500 साल पुराने मंदिर में डाका डालने वाले चोर की हुई पहचान, तलाश जारी - मंदिर में चोरी
पुलिस ने पिछले दिनों जिले के 500 साल पुराने मंदिर में चोरी करने वाले एक चोर को सीसीटीवी की मदद से पहचान लिया है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.
मंदिर में चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि आरोपी ने मंदिर से छत्र और दान पेटी में रखे रुपए चुराए हैं. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपी की तलाश की और पूरे मामले में पुलिस आरोपी को सीसीटीवी के माध्यम से ही ट्रेप कर पाई. पुलिस के मुताबिक, इस चोरी में केवल एक आरोपी शामिल है और वह कैमरे में नजर आ रहा है.
वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 7 वाहन जब्त
पूरे थाना क्षेत्र में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे
शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र के प्रत्येक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. वहीं, पिछले दिनों इंदौर डीआईजी ने आदेश दिया था कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी करें. व्यापारी क्षेत्र होने के नाते सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से इलाके में चोरी की घटनाए कम हो रही हैं, जिससे इलाके के लोग काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.