इंदौर। फर्जी दस्तावेजों के मामले में गिरफ्तार किए गए IAS संतोष वर्मा को कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. लेकिन इंदौर के एमजी रोड थाने में संतोष वर्मा को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. संतोष वर्मा को जिल हवालात में बंद किया गया है, वहां पर पंखा लगा दिया गया है. सुरक्षा के लिए बाहर 3-4 पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया है.
कोर्ट ने भेजा है दो दिन की पुलिस रिमांड पर
फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पदोन्नति पाने के मामले में IAS संतोष वर्मा को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को संतोष वर्मा को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने संतोष वर्मा को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. एमपी रोड थाना पुलिस ने संतोष वर्मा से पूछताछ की है. पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.
शिकायत करने वाले न्यायाधीश के लिए गए बयान