मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से अधिकारियों ने इंदौर की जनता से की बात, जाना शहर को साफ रखने का तरीका

इंदौर शहर में स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम ने इंदौर के नागरिकों से सीधे संवाद किया. इस दौरान शहर को साफ रखने के लिए किए जाने उपायों के बारे में जानकारी ली गई.

Officials from Delhi spoke to the people of Indore for cleaning
दिल्ली से अधिकारियों ने इंदौर की जनता से की बात

By

Published : Sep 21, 2020, 12:57 AM IST

इंदौर। देशभर में सबसे साफ शहर का तमगा इंदौर को हांसिल है, स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर चार बार से लगातार सरताज बना हुआ है. यही कारण है कि अब दूसरे शहर भी इंदौर मॉडल को सीखने आ रहे हैं. वहीं शहर के नागरिक स्वच्छता की बारीकियों को इतनी अच्छी तरीके से जान चुके हैं वे भारत के अलग-अलग शहरों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में स्वच्छता को लेकर शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजधानी दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम ने इंदौर के नागरिकों से सीधे संवाद किया. इस दौरान उन्होंने शहर को किस प्रकार से स्वच्छ रखा जा सकता है, इस पर जानकारी ली.

इंदौर में स्वच्छता की जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम में दिल्ली के विशेषज्ञों ने शहर के नागरिकों से संवाद किया, जिसमें दिल्ली में बैठे स्वच्छता के विशेषज्ञों ने इंदौर की आम जनता से अलग-अलग मुद्दों पर बात की. दिल्ली से स्वच्छता विशेषज्ञ ऑनलाइन जुड़े थे और इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर मौजूद लोगों से स्वच्छता के बारे में कई सवाल किए. वहीं लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी दी.

इस कार्यक्रम में इंदौर की आदर्श सड़क को साफ रखने वाले व्यापारी, रामबाग कॉलोनी के रहवासी और ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर चल रहे प्रोसेसिंग प्लांट के कर्मचारियों को सीधे दिल्ली से जोड़ा गया था. बता दें कि इंदौर स्वच्छता में लगातार नंबर वन बना हुआ है और पांचवी बार भी नंबर वन बनने की तैयारी कर रहा है. इसलिए इंदौर से प्रतिस्पर्धा कर रहे दूसरे राज्य भी शहर में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details