मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जल शक्ति अभियान की शुरूआत, हर घर में लगाए जाएंगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम - indore news

लगातार गिर रहे जलस्तर को रोकने के लिए राज्य सरकार ने हर घर में रूफ वाटर हार्वेस्ट यूनिट लगवाना जरूरी कर दिया है.

हर घर में लगाए जाएंगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

By

Published : Jul 27, 2019, 11:41 PM IST

इंदौर| प्रदेश में भू-जल के बढ़ते दोहन से लगातार गिर रहे जलस्तर को रोकने के लिए राज्य सरकार ने हर घर में रूफ वाटर हार्वेस्ट यूनिट लगवाना जरूरी कर दिया है. ये सिस्टम सबसे पहले उन घरों में लगाया जाएगा जहां बोरिंग हैं. नगरी निकाय एक निर्धारित शुल्क लेकर इस यूनिट को लगाएंगे. इस फैसले की घोषणा आज इंदौर में जल शक्ति अभियान के शुभारंभ के मौके पर नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने की है.

हर घर में लगाए जाएंगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
प्रदेश में वर्षा जल के संग्रहण के लिए शुरू हुई इस पहल के तहत नगर निगम में नक्शा पास कराने के आवेदन देने वाले को वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट का शुल्क अलग से जमा करना होगा. इसकी वजह प्रदेश भर में लाखों की संख्या में बोरिंग समेत प्राकृतिक जल स्त्रोतों से हो रहे अंधाधुंध भूजल का दोहन है.

यही वजह है कि राज्य के 29 शहर अब जल संकट के डार्क जोन में आ चुके हैं. प्रदेश में 800 से 1200 मीटर बारिश के बावजूद वर्षा जल संग्रहण नहीं किए जाने के कारण कई इलाके ऐसे हैं जहां पीने से लेकर नहाने तक के पानी के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं.

देशभर में इसी स्थिति से निपटने के लिए मोदी सरकार के जल शक्ति अभियान के साथ कमलनाथ सरकार ने भी अक्षय जल संचय अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान आयोजित समारोह में राज्य के 90 नगरी निकायों को निर्देश दिए गए कि प्रदेश में जिन घरों में बोरिंग हैं, उनमें अभियान चलाकर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगवाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details